विकसित बिहार का नया दौर शुरू — अब बिहार का नौजवान यहीं करेगा कमाल: पीएम मोदी”

Chandu
0

 


नवादा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नवादा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ‘विकसित बिहार’ के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार का नौजवान राज्य में ही रोजगार पाएगा और बिहार का नाम रोशन करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है जब मगध और बिहार को फिर से ज्ञान और विज्ञान का वैश्विक केंद्र बनाना है। उन्होंने किसानों और पशुपालकों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने छोटे किसानों की अनदेखी की, लेकिन एनडीए सरकार ने उनके लिए बैंक खातों से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि तक कई सुविधाएं दीं। मोदी ने बताया कि बिहार के किसानों को अब तक लगभग 30,000 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। साथ ही, बिहार सरकार ने केंद्र की 6,000 रुपए की किसान सहायता राशि में अतिरिक्त 3,000 रुपए जोड़ने की घोषणा की है।

पीएम ने कहा कि बिहार की जनता बुद्धिमान है, जिन्हें कोई धोखा नहीं दे सकता। उन्होंने बताया कि नवादा में राज्य का सबसे बड़ा तैरता हुआ बिजलीघर तैयार है और आने वाले वर्षों में सैकड़ों उद्योग लगने वाले हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही बिहार में मोबाइल फोन, ई-वाहन और कपड़े का निर्यात होगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Todaypioneer

To Top